बैठक

Hindi Wikimedians User Group से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
एक बैठक में पीयूष, अनिरुद्ध और अभिनव

हिंदी विकिमीडिया सदस्य बैठक पृष्ठ उन पृष्ठों को एक स्थल पर उपलब्ध कराता है जो हिंदी विकिमीडिया सदस्यों द्वारा आयोजित बैैठकों से संबंधित है।

जुलाई २०१९

सदस्य समूह तथा इंडिया चैप्टर प्रतिनिधि

  • तिथि - ०८ जुलाई
  • स्थान- नई दिल्ली
  • प्रतिभागी- पीयूष, अनिरुद्ध, तथा अभिनव
  • विचारणिय बिंदु-
    • इंडिया चैप्टर की मान्यता रद्द किए जाने के फाउंडेशन के कदम पर विचार किया गया।
    • सीआइएस के हिंदी सहित समस्त भारतीय भाषाओं की विकि संबंधि अनुदान पर एकाधिपत्य की कोशिश पर विचार करते हुए इसका प्रतिकार करने के उपायों पर विचार किया गया।
  • गूगल के टोलिडो परियोजना के कारण संभावित समस्याओं पर विचार किया गया।
  • यांत्रिक अनुवाद नीति पर कार्य करने तथा उसे लागू कराने के लिए प्रयत्न करने का निश्चय किया गया।

व्यय- इसका व्यय प्रतिभागियों द्वारा स्वयं वहन किया गया।

सदस्य समूह तथा २०१९ सम्मेलन आयोजक

  • तिथि - २० जुलाई, अपराह्न २ से ८ तक
  • स्थान- नई दिल्ली
  • प्रतिभागी, अनिरुद्ध, पीयूष तथा अजीत
  • ऑनलाइन शामिल प्रतिभागी- संजीव
  • मुख्य विचार बिंदु तथा निर्णय-
  • २७-२८ जुलाई को प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आवश्यक वितिय संसाधनों पर विचार करते हुए फाउंडेशन की ग्रांट टीम से संपर्क कर उनसे सम्मेलन २०१९ के आयोजन की शेष राशी का उपयोग करने के लिए संपर्क करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन इसके बाद ही करने का निर्णय लिया गया।
  • क्षेत्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला न होने की स्थिति में २८ जुलाई को दिल्ली केंद्रित शहर कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया।
  • २१ जुलाई तक कोलकाता हिंदी विकि सम्मेलन की रपट को अंतिम रूप देकर प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया।
  • यांत्रिक अनुवाद के नीति पृष्ठ निर्माण का कार्य ३१ जुलाई तक संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
  • विकि बैठकों की कार्रवाई का ब्योरा रखने के लिए सदस्य समूह के प्रकल्प पर एक अलग पृष्ठ बनाने का निर्णय लिया गया।

प्रशिक्षण बैठक (स्थानिय)

  • तिथि- २५ जुलाई २०१९,
  • प्रतिभागी - अनिरुद्ध, पायल, जैयंती, नाजिमा, सीमा
  • कार्यक्रम- नए सदस्यों को विकिस्रोत का प्रयोग करना, खाते बनाना, पुस्तक रिकॉगनाइज करना, श्रेणी लगाना, संशोधित करना तथा प्रमाणित करना सिखाया गया।

उपलब्धि- विकि स्रोत पर तीन नए सदस्य बने। व्यय- यह बिना किसी अनुदान या प्रायोजन के किया गया आयोजन था। व्यय १०० रू. से भी कम हुआ जो प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर किया गया।