विकिमीडिया:चौपाल
यह सदस्य समूह के पारस्परिक चर्चा के लिए निर्मित पृष्ठ है।
विकि शिक्षा ग्रीन हाउस टीम प्रस्ताव का समर्थन करें
नमस्ते विकि मित्रो, अजीत तथा अन्य ४ सदस्यों ने विकि शिक्षा ग्रीन हाउस के पायलट परियोजना के लिए आवेदन प्रपत्र भर दिया है। आपसे इसका समर्थन करने एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपेक्षा है। यह अपने तरह का पहला प्रयास है। यदि सफल रहा तो विकि को समृद्धि प्रदान करने के लिए एक और राह खुल जाएगी। नैहाटी के छात्रों ने अनौपचारिक रूप से शिक्षा कार्यक्रम तो किया ही है। उसका परिणाम भी विकि स्रोत की स्वीकृति के रूप में सामने है ही। यदि उन छात्रों को इस परियोजना के रूप में कुछ आधारभूत उपकरण, प्रशिक्षण तथा उत्साहवर्धन मिल सके तो वे जरूर कमाल करेंगें। परियोजना की बुनियादी समस्या थी तीन सदस्यों का एक ही स्थल पर होना जो कि दिल्ली के अलावा शायद ही कहीं संभव है। दिल्ली अभी ऐसे आयोजन के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में नैहाटी को समर्थन देकर मैं अपनी ही खामी पर पर्दा डाल रहा हूँ। हम ऐसे और स्थानों की तथा ऐसे और दलों की निशानदेही करने को तत्पर हैं जो ऐसे कार्यक्रमों का प्रस्ताव अपने शहर के संस्थानों के लिए लेकर आए। किंतु हमारे भविष्य के प्रयासों के लिए इस प्रयास का सफल होना आवश्यक है। वैसे असफल रहने पर भी हम अपने स्तर पर थोड़े छोटे रूप में इस परियोजना को जरूर चलाएंगें। लेकिन ग्रीन हाउस जैसी बिल्कुल नई पहल की शुरुआत हिंदी से हो जाए तो मजा आ जाए। हम मिलकर चाहेंगें तो जरूर सफल होंगें।
- इस परियोजना का भरा हुआ आवेदन पत्र देखने तथा इंडोर्स करने के लिए यहाँ चटका लगाएं।
- परियोजना के बारे में अधिक जानकारी यहाँ देखें।
- सुझाव इसके वार्ता पृष्ठ पर भी दे सकते हैं।
आप यहाँ भी हिंदी में सुझाव दे सकते हैं या चर्चा कर सकते हैं। अनिरुद्ध! (वार्ता) 00:57, 13 मई 2019 (UTC)
हिंदी विकिमीडिया सम्मेलन 2020 प्रस्ताव निर्माण सहयोग
हिंदी विकिमीडिया सदस्य समूहने हिंदी विकिसम्मेलन 2020 के आयोजन के लिए प्रस्ताव निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सभी से इस प्रस्ताव को पूर्ण रूप देने में सहयोग का निवेदन है। इस प्रस्ताव को ३१ जुलाई तक अंतिम रूप देने में सहयोग करें। अनिरुद्ध! (वार्ता) १०:२५, २४ जून २०१९ (IST)
कार्यशाला का योजना निर्माण
हिन्दी विकिमीडियन्स सदस्य समूह कई कार्यशाला का आयोजन करेंगे। इस विषय में हिन्दी कार्यशाला पर जानकारी अद्यतन करने का प्रयास करें।--हिंदुस्थान वासी वार्ता १५:३७, २८ जून २०१९ (IST)
विकि सम्मेलन २०२० की महत्वपूर्ण तिथियाँ
यहाँ मेटा के इवेंट पृष्ठ से कॉन्फ्ररेंस संबंधी कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं कॉपी करके दे रहा हूँ। Round 1 2019-2020 schedule Proposal deadline: 9 September 2019
Staff eligibility review and feedback: 9 - 20 September 2019
Proposal revision deadline: 27 September 2019
Committee review: 1 - 14 October 2019
Grantees announced: 29 October 2019
Event dates: February - July 2020
- मतलब की अब हमें जल्दी से कॉन्फ्रेंस का प्रस्ताव बना लेना चाहिए। वरना गाड़ी छूट जाएगी। इस महीने मैं सभी परियोजनाओं पर संपादन बंद कर सबसे पहले इसी पर काम करने की सोच चुका हूँ। सब सहयोग करिए। इस काम को पूरा करते हैं। अनिरुद्ध! (वार्ता) ०२:४७, २ अगस्त २०१९ (IST)
टीटीटी 2019 में भाग लेने की रिपोर्ट
मैंने टीटीटी 2019 में भाग लिया था जिसकी रिपोर्ट टीटीटी 2019/J ansari देखी जा सकती है। व्यक्तिगत कारणों से रिपोर्ट देरी से सबमिट कर पाया जिसके लिए क्षमा चहता हूँ। धन्यवाद -जे. अंसारी वार्ताचित्र:Animalibrí.gif
2020 सम्मेलन की तैयारियाँ
हिंदी विकिसम्मेलन 2020 की तैयारियाँ चल रही हैं और इसके लिये नियमित बैठकें हो रही हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता २१:२३, २७ दिसम्बर २०१९ (IST)
मेरा ऍफ़कॉम कमेटी के लिये नामांकन
नमस्कार, मैंने अपना नामांकन जून में हो रहे ऍफ़कॉम कमेटी चुनाव के लिये किया है। वहाँ पढ़कर देखा जा सकता है। धन्यवाद।--हिंदुस्थान वासी वार्ता १२:१४, २२ जून २०२० (IST)